कर्नाटक। मंगलवार शाम को जावेरी के पास हुबली-हावेरी मार्ग की बताई जा रही है, जब एक बस के चालक ने यातायात के बीच सड़क पर ही बस रोककर नमाज पढ़नी शुरू कर दी। इस दौरान बस में मौजूद यात्रियों ने यह दृश्य अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे मामला तूल पकड़ गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि चालक सीट पर बैठकर नमाज पढ़ रहा है, जबकि यातायात तेज गति से गुजर रहा है। कुछ यात्रियों को यह सब असहज और निराशाजनक लगा, और उन्होंने इस घटना का वीडियो बना लिया। वायरल होने के बाद संबंधित प्राधिकारी और विभाग ने तुरंत ही जांच के आदेश दिए हैं।
कर्नाटक राज्य परिवहन निगम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। राज्य के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने इस संबंध में उत्तर पश्चिमी कर्नाटक सड़क परिवहन निगम को पत्र लिखकर कहा है कि सार्वजनिक सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को नियमों और विनियमों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपने धर्म का पालन करने का अधिकार सभी को है, परंतु काम के दौरान, विशेषकर जब यात्री मौजूद हों, ऐसी गतिविधियों से बचना चाहिए।
मंत्री ने यह भी कहा कि, “बस में यात्रियों के होने के बावजूद बीच रास्ते में बस रोककर नमाज अदा करना आपत्तिजनक है। वायरल वीडियो की तुरंत जांच कर दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।”