अमृतसर में बीएसएफ और पंजाब पुलिस की बड़ी कार्यवाई: भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, आतंकी साजिश नाकाम

पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित गांव भरपोल में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस संयुक्त ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार, हैंड ग्रेनेड और कारतूस बरामद किए गए हैं, जिससे एक संभावित बड़े आतंकी हमले को समय रहते टाल दिया गया।

खुफिया सूचना पर शुरू हुआ ऑपरेशन

बीएसएफ की खुफिया इकाई से मिली जानकारी के आधार पर गांव भरपोल के पास सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस अभियान में निम्नलिखित घातक सामग्री बरामद की गई:

  • 3 पिस्तौल
  • 6 मैगजीन
  • 50 जिंदा कारतूस
  • 2 हैंड ग्रेनेड

बरामद सभी सामग्री को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

क्यों अहम है यह बरामदगी?

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ड्रोन के माध्यम से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी, ग्रेनेड फेंकने की घटनाएं, और आतंकी संगठनों को फंडिंग जैसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में इस प्रकार की बरामदगी इस बात का संकेत है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी खतरे को समय रहते निष्फल करने में सक्षम हैं।

तालमेल से रोकी गई बड़ी आतंकी साजिश

इस सफल ऑपरेशन में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया। इससे यह स्पष्ट होता है कि केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के बीच मजबूत समन्वय आतंकवाद से निपटने में एक कारगर हथियार बन चुका है।
बीएसएफ अधिकारियों ने बयान में कहा, “स्थानीय खुफिया इनपुट और सतर्कता की वजह से हम समय पर कार्रवाई कर सके, जिससे एक बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हो गई।”

हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमि में अहम सफलता

गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखते हुए संभावित खतरों के खिलाफ proactive (सक्रिय) कदम उठाने के निर्देश दिए थे। ऐसे में अमृतसर में हुई यह कार्रवाई एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

https://x.com/ANI/status/1917830782971961545?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1917830782971961545%7Ctwgr%5E29514bd9bfef2b7c3e4f251bb791b61ec0a8728a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fbsf-punjab-police-joint-operation-foiled-a-major-terrorist-attack-by-recovering-huge-cache-of-weapons-in-amritsar-bharpol-ann-2935696

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे