
- शोध छात्रों का एसजीटी यूनिवर्सिटी में अभिनंदन
- युवा खुद पर विश्वास रखे, एआई से मदद ले तो हर बाधा होगी दूर : संजय सलिल
गुरुग्राम। आज का युवा खुद पर भरोसा रखे और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से ‘कोलेबोरैट’ करे तो दुनिया की कोई बाधा उसका रास्ता नहीं रोक सकती। अगले पांच साल में एआई की बदौलत दुनिया में बहुत कुछ बदल जाएगा। डिग्री से ज्यादा महत्व स्टूडेंट्स की स्किल का होगा।
ये बातें देश की प्रतिष्ठित एसजीटी यूनिवर्सिटी की स्कॉलर्स काउंसिल द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में देश के जाने-माने पत्रकार एवं मीडिया कंसल्टेंट फर्म ‘मीडियागुरु’ के फाउंडर व सीईओ संजय सलिल ने बतौर मुख्य अतिथि कही। इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों, क्षेत्रों में नवाचारी अनुसंधान करने वाले विभिन्न फैकल्टीज के छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
संजय सलिल ने कहा कि एआई से गंभीर सवाल कीजिए, जवाब जरूर मिलेगा। जिस विषय को आप पढ़ना नहीं जानते, फिर भी पढ़ना पड़े, तो यही अचीवमेंट है। एआई के आने के बाद अब कोई बाउंड्री रास्ता नहीं रोकेगी। छात्र जो बनना चाहते हैं, बन सकते हैं। संजय सलिल ने कहा कि एआई से पावरफुल आज कोई नहीं। यह अब बिजनेस प्लान देगी, प्राइसिंग मॉड्यूल देगी, यहां तक कि दुनिया के सबसे धनवान उद्योगपति एलन मस्क से मिलने की युक्ति और रास्ता भी सुझाएगी। अपने संक्षिप्त संबोधन में सभी छात्रों को लिंक्डइन से जुड़ने की भी सलाह दी। अनेक उदाहरण देकर उन्होंने एआई, चैटजीपीटी, अन्य जेनरिक टूल्स आदि के महत्व को समझाया।
उल्लेखनीय है कि अतीत से सीखने, वर्तमान से विश्लेषण करने और भविष्य के लिए रचनात्मक आधार तैयार करने के विश्वविद्यालय के मिशन को पूरा करने में एसजीटी यूनिवर्सिटी की स्कॉलर्स काउंसिल ने अहम भूमिका निभाई है। नवाचार एवं अनुसंधान के क्षेत्र में स्कॉलर्स काउंसिल ने अनेक प्रतिमान स्थापित किए हैं।
आज की फेलिसिटेशन सेरेमनी में एफएलएडब्ल्यू, एफएबीएस, एफएमएमटी-, एफसीएएम, एफएचटीएम, एफईएटी, एफएएससी, एफएनयूआर, एफडीएससी, एफपीएचवाई, एफएनवाईएस, एफबीएससी, एफएएचएस, एफपीएचएस के मेधावी छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
मेडिकल साइंसेज व नान मेडिकल के गाइड्स, मेडिकल ज्यूरी मेंबर्स, कोआर्डिनेटर्स एवं विजेताओं को भी सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
इससे पूर्व एसजीटीयू के प्रोवोस्ट प्रो.(डा.) मदन मोहन चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण दिया और मुख्य अतिथि संजय सलिल का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में डेंटल साइंस कैटेगरी में सृष्टि मित्तल के रिसर्च वर्क को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया तथा इंजीनियरिंग में सिद्धांत, श्रुति व अपूर्वी की टीम को प्रथम स्थान मिला।
मेडिकल साइंस कैटेगरी में पुरस्कार जीतने वाले छात्र
सृष्टि मित्तल
मोनिका
भूमिका
रवीना
अन्नू
आरती
कृतिका देवा
मुस्कान सिनसिनवार
युवराज सिंह
अभिनव उत्कर्ष
शौर्य सिंह
प्रियंका सिंघल
जेनिशा कौर
श्रुति सिंह
अनुष्का ठाकुर
नान मेडिकल साइंस
सिद्धांत कत्याल
श्रुति पंडिता
मिस अपूर्वी
नमिता कुमारी
अमन
प्रशांत
मुस्कान
संजना
कशिश
प्रियांशी