लखनऊ। बक्शी का तालाब क्षेत्र के अस्ति गांव में देर रात को सुतली बम फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि अनजान अज्ञातों ने गांव के ही निवासी सुफियान के घर के बाहर तीन सुतली बम फेंके, जिनकी आवाज सुनकर पूरे गांव में दहशत फैल गई।
घटना के समय गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके पर जमा हो गए। गांव के लोगों ने देखा कि कई सुतली बम जमीन पर पड़े हुए हैं, जिनके धमाके से आसपास के इलाक़े में भय का माहौल बन गया।
सूचना पाकर मौके पर बक्शी का तालाब थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं, अस्ति गांव के निवासी बीकेटी थाना क्षेत्र को लिखित सूचना भी दे चुके हैं, लेकिन अभी तक बीकेटी पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंची है।
पुलिस अधिकारी और जांच एजेंसियां इन घटनाओं की जांच कर रही हैं, साथ ही गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। घटना के पीछे के कारण और आरोपियों की तलाश अभी जारी है। यह घटना इलाके में तनाव का कारण बन गई है और पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की जा रही है।










