
ADR Report : देशभर में महिला सांसदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामलों का मुद्दा फिर एक बार चर्चा का विषय बन गया है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने ताजा रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में देश की कुल महिला सांसदों और विधायकों में से करीब 28 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में कुल 513 महिला सांसद और विधायकों में से 512 ने अपने हलफनामों में यह जानकारी दी है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इनमें से 78 महिला सांसदों व विधायकों पर हत्या के प्रयास और हत्या जैसी गंभीर धाराओं सहित कई आपराधिक आरोप लगे हैं। खास बात यह है कि 17 महिला सांसद और विधायकों ने स्वयं को अरबपति घोषित किया है, जिनमें से 6 लोकसभा की, 3 राज्यसभा की और 8 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभाओं की हैं।
अध्ययन के अनुसार, निचले सदन में 75 महिला सांसदों में से 24 (32%) पर, उच्च सदन में 37 महिला सांसदों में से 10 (27%) पर और 400 महिला विधायकों में से 109 (27%) पर अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि अधिकतर महिला सांसद और विधायकों में आपराधिक मामलों का प्रतिशत समान है।
राजनीतिक दलों के आधार पर भी इस रिपोर्ट में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। भाजपा में कुल 217 महिला सांसद और विधायकों में से 23 प्रतिशत पर आपराधिक मामलों का आरोप है, जिनमें से 11 प्रतिशत पर गंभीर आरोप हैं। वहीं, कांग्रेस की 83 महिला सांसद-विधायकों में से 34 प्रतिशत पर आपराधिक मामले दर्ज हैं और 20 प्रतिशत पर गंभीर आरोप हैं। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) की 20 महिला सांसदों-विधायकों में से 65 प्रतिशत पर आपराधिक मामले पाए गए हैं, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) की 13 महिला सांसद-विधायकों में से 69 प्रतिशत पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 31 प्रतिशत पर गंभीर आरोप हैं।