ISRO Recruitment 2025: अंतरिक्ष अनुसंधान में करियर बनाने का बेहतरीन मौका, जानें पूरी डिटेल

जो युवा इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद देश की सेवा करते हुए अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके लिए शानदार मौका आया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने Scientist/Engineer ‘SC’ पदों पर 63 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आवेदन की प्रक्रिया 29 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार ISRO की आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुल पदों का विवरण:

  • इलेक्ट्रॉनिक्स – 22 पद
  • मैकेनिकल – 33 पद
  • कंप्यूटर साइंस – 8 पद

शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE/BTech डिग्री होनी चाहिए:

  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
  • मैकेनिकल
  • कंप्यूटर साइंस
    इसके साथ ही कम से कम 65% अंक होने चाहिए और GATE स्कोर होना अनिवार्य है।

आयु सीमा:

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 28 वर्ष
    (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी)

आवेदन शुल्क:

  • सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क: ₹250
  • भुगतान का तरीका: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से

आवेदन कैसे करें?

Step-by-step आवेदन प्रक्रिया:

  1. ISRO की आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर ‘Careers’ सेक्शन में क्लिक करें।
  3. संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  4. जिस पद के लिए आवेदन करना है, उसे चुनें और सभी जरूरी जानकारी भरें।
  5. ₹250 आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट सेव करके रख लें।

जरूरी सूचना:

भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और विस्तृत निर्देशों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना जरूर पढ़ें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे