
Delhi Water Crisis : दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत का खतरा मंडरा रहा है। दिल्ली सरकार में जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया है। उन्होंने पंजाब सरकार पर दिल्ली और हरियाणा का पानी रोकने का आरोप लगाया है, जिससे राजधानी में पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
प्रवेश वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “पंजाब सरकार हरियाणा और दिल्ली का पानी रोककर गंदी राजनीति पर उतर आई है। दिल्ली में हारने के बाद अब दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहते हैं। हम दिल्ली में साफ और हर घर में पानी देने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं और अब पंजाब सरकार दिल्ली की जनता से ऐसे बदला लेना चाहती है। बंद करो ये गंदी राजनीति वरना पंजाब से भी जाओगे।”
उन्होंने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार पूरी मेहनत से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का काम कर रही है, लेकिन पंजाब सरकार की ओर से पानी रोकने की कोशिशें राजधानी में गंभीर संकट पैदा कर सकती हैं। मंत्री ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसी राजनीति बंद नहीं की गई तो इसके परिणाम भुगतने होंगे।