
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद। थाना डिलारी के क्षेत्र नाखूनका बस अड्डे के पास क्रिकेट मैच के दौरान चले चाकूओ में एक खिलाड़ी के पेट में चाकू लगने से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही जबतक पुलिस मौके पर पँहुची तबतक हमलावर फरार हो चुके थे।
पुलिस द्वारा घायल फैजान को लोगों की मदद से इलाज के लिए तत्काल हॉस्पिटल पहुचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है। परिवार वालों द्वारा फैजान को मुरादाबाद कांठ रोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत आईसीयू में चिंताजनक बनी हुई हैं। डॉक्टरों का कहना है। पेट में चाकुओं के भरपूर वार लगने के कारण खून तो अधिक वह चुका है। इसके अलावा पेट की कुछ आतें भी कट चुकी हैं। घायल के चाचा मोमीन अली ने बताया कि उनका भतीजा फैजान शाम को मजदूरी के काम से लौटने के बाद क्रिकेट मैच खेलने जाया करता हैं। गांव के ही फरमान उसका भाई इमरान और इनका पिता सूखा उर्फ इकबाल फैजान से किसी बात को लेकर रंजिश मानते हैं और क्रिकेट मैच में हुए झगड़े का लाभ उठाकर इन तीनों पिता पुत्र ने फैजान पर चाकुओं से हमला बोल दिया।
इतना ही नहीं चाकुओं से वार करने के बाद इन तीनो पिता पुत्रों ने खून से लथपथ फैजान पर लाठियों से भी मारपीट कर उसकी हत्या का प्रयास किया। इतना ही नहीं किसी से शिकायत करने पर मौजूद अन्य युवकों के साथ फैजान को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने घायल युवक के चाचा की तहरीर के आधार पर तीनों बाप बेटों के खिलाफ हत्या के प्रयास व जान से मारने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन फरार बाप बेटों की तलाश शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर डिलारी ने बताया कि घटना 30 अप्रैल की रात साढ़े आठ बजे की बताई जाती हैं। उधर चाचा का कहना है। तीनों हमलावर पूरी तैयारी के साथ फैजान की हत्या करने के इरादे से क्रिकेट मैदान में पहुँचे थे और फैजान को देखते ही उस पर कातिलाना हमला बोल कर उसकी हत्या का प्रयास किया। पुलिस का दावा है। इन तीनों की तलाश में दविश दी जा रही हैं और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा । घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पँहुच गए थे और पुलिस को इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के आदेश दिए गए हैं।