झांसी : सब्जियां नहीं देने पर चिढ़ गए साहब! सब्जी वाला बोला- ‘आत्महत्या करूंगा, जिम्मेदार इंस्पेक्टर होंगे’

झांसी। जिले के चिरगांव थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर तुलसीराम पाण्डेय पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक स्थानीय सब्जी विक्रेता शाहरुख ने पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से शिकायत कर इंस्पेक्टर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शाहरुख के अनुसार, इंस्पेक्टर ने उससे मुफ्त में सब्जियां लाने को कहा था और जब उसने इनकार किया, तो उससे और उसके परिवार से दुर्व्यवहार शुरू कर दिया गया।

शिकायतकर्ता शाहरुख ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर तुलसीराम पाण्डेय ने उसे और उसके परिवार को बार-बार थाने बुलाकर परेशान किया। आरोप है कि कभी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है, तो कभी फर्जी कट्टे का केस बनाकर जेल भेजने की बात कही जाती है। शाहरुख का कहना है कि तीन महीने में छह-सात बार उसे थाने बुलाया गया है। इतना ही नहीं, एक बार उसके पिता को थाने में बैठाकर पैसों की मांग की गई और पैसे देने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया।

शिकायत में शाहरुख ने यह भी कहा कि यदि पुलिस की प्रताड़ना के कारण उसके या उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी इंस्पेक्टर तुलसीराम पाण्डेय की होगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए झांसी के एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। एसएसपी का कहना है कि आरोपों की निष्पक्ष जांच कराकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल है और लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे