दूध की कीमतों में डबल झटका : मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानें कितने रुपये महंगा

  Amul Milk New Price: अमूल ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माज़ा, अमूल ताज़ा और अमूल काउ मिल्क की कीमतों में संशोधन किया है; कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यह कल सुबह, 1 मई 2025 से लागू होगा. जिससे आम लोगों की जेब में काफी असर देखने को मिलेगा. देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने दूध की कीमतें बढ़ाने का एलान कर दिया है. गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (GCMMF), जो अमूल का संचालन करता है, ने बुधवार को जानकारी दी कि 1 मई से अमूल के सभी प्रकार के दूध पर कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई जाएंगी. इसका असर अमूल के कई लोकप्रिय उत्पादों पर पड़ेगा, जैसे– अमूल गोल्ड, ताजा, स्टैंडर्ड मिल्क, स्लिम एंड ट्रिम, टी स्पेशल, भैंस का दूध और गाय का दूध.
नई दरों के मुताबिक, आधा लीटर दूध का पैकेट अब 36 रुपये के बजाय 37 रुपये का मिलेगा. वहीं एक लीटर दूध की कीमत 71 रुपये से बढ़कर 73 रुपये हो जाएगी. अमूल प्रबंधन ने बताया कि यह बढ़ोतरी उत्पादन लागत, पशुपालकों को दिए जाने वाले दामों और सप्लाई चेन की बढ़ती लागत को देखते हुए की गई है. कंपनी ने दावा किया है कि दूध की इस बढ़ी हुई कीमत का बड़ा हिस्सा सीधे किसानों तक पहुंचेगा ताकि उन्हें भी लाभ मिल सके. इसके एक दिन पहले मदर डेयरी ने 29 अप्रैल मंगलवार को दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का एलान किया था, जो बुधवार (30 अप्रैल) यानी आज से लागू किया गया है. कंपनी ने बताया कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है. नई कीमतें टोकन और पैक्ड दोनों तरह के दूध पर लागू होंगी. इससे आम लोगों के रसोई बजट पर असर पड़ना तय है. मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन करीब 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है. कंपनी ने यह भी कहा कि किसानों को भुगतान सुनिश्चित करना जरूरी है.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे