बहराइच : मिहींपुरवा में संचालित हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान, 3.5 हेक्टेयर भूमि करायी गई मुक्त

बहराइच। उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) ने बताया कि तहसील अन्तर्गत भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के 0 से 10 कि.मी. में सरकारी भूमि पर चिन्हित अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु ग्राम लालपुर चंदाझार, हंसुलिया व विश्राम गांव में 05 गाटा से अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया तथा 15 लोगों के विरूद्ध बेदखली की कार्यवाही हेतु तहसील न्यायालय में वाद दाखिल कराया गया।

इसी प्रकार ग्राम कंजड़वा के अन्तर्गत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की मौजूदगी में अवैध रूप से संचालित मदरसे को सीज़ कराया गया तथा बेदखली की कार्यवाही हेतु तहसील न्यायालय में वाद दाखिल कराया गया। एसडीएम ने बताया कि आज संचालित किये गये अभियान के दौरान 3.5 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी है।

एसडीएम मिहींपुरवा (मोतीपुर) ने बताया कि 24 अप्रैल से संचालित अभियान अन्तर्गत चिन्हित कुल 157 अवैध अतिक्रमण के सापेक्ष अब तक 26 को हटवा कर कुल 6.25 हेक्टेयर भूमि मुक्त करायी जा चुकी है तथा कुल 35 लोगों के विरूद्ध बेदखली का वाद तहसीलदार कोर्ट पर दाखिल किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उप जिलाधिकारी, थानाध्यक्ष, नायब तहसीलदार, एसएसबी, पुलिस व राजस्व की टीम मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे