कुशीनगर : बांग्लादेशी होने की आशंका में हिरासत में लिया गया फेरीवाला, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

तमकुहीराज,कुशीनगर। कस्बे के विभिन्न मकानों में रहकर फेरी लगाकर सामान बेचने वाले 31 संदिग्ध बांग्लादेशी की आशंका में को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तमकुहीराज पुलिस हिरासत में लिए गए सभी फेरी वालो के आधार कार्ड एवं पहचान पत्र का वेरिफिकेशन कराने के साथ ही उनसे उनके निवास से जुड़े संबंधित सवालों को पूछकर उनकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस को शक है कि हिरासत में लिए गए फेरी वाले रोहंगिया बांग्लादेशी हो सकते है।

वही पुलिस परदेशी व्यक्तियों को बिना आधार कार्ड लिए एवं बिना पुलिस को सूचना दिए किराए पर रुम देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ नोटिस देने की कारवाई कर सकती है। तमकुहीराज कस्बे के विभिन्न वार्डो में स्थित मकानों में बंगाल कोलकाता एवं अन्य स्थानों के मूल निवासी फेरी वाले रहकर अपना रोजी रोजगार करते है। पहलगाम घटना के बाद पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तमकुहीराज पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाकर बिना किसी सूचना के कस्बे में रह रहे 31 फेरी वालो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

पुलिस टीम हिरासत में लिए गए सभी फेरी वालो का आधार कार्ड एवं अन्य पहचान का दस्तावेज लेकर उसके वेरिफिकेशन में जुटी हुई है। पुलिस को शक है कि हिरासत में लिए गए फेरी वालो में कुछ लोग बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान हो सकते है। पुलिस ने फेरी वालो को बिना आधार कार्ड लिए एवं बिना पहचान पत्र के रुम देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ भी सख्त है।

पुलिस मकान स्वामियों को नोटिस जारी कर उनसे बिना पहचान कराए एवं बिना पुलिस को सूचना दिए रुम उपलब्ध कराने के खिलाफ सवाल जवाब तलब कर सकती है। पुलिस की इस कारवाई से पहचान छुपा कर फेरी करने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…