
बुलंदशहर । सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के सिकंदराबाद कस्बे में बाइक और स्कूटी सवार चार बदमाशों ने किराना व्यपारी को गोली मारी है। गंभीर हालत में व्यापारी को नोएडा हायर सेंटर रेफर किया गया है। दिन दहाड़े घटना को अंजाम देकर हमलवार हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए है।
बताया जा रहा है व्यापारी सुरेशचंद दुकान पर बैठे थे तभी बदमाशों ने इस गोलीकांड को अंजाम दिया है। व्यापारी सुरेशचंद को गंभीर हालत में नोएडा हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। वही घटना की सूचना पर सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं।
दिन दहाड़े व्यापारी को बदमाशों द्वारा गोली मारने से इलाक़े में दहशत का माहौल है। घटना सिकंदराबाद के जेवर अड्डे की बताई जा रही है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी को पुलिस खंगालने में जुटी हुई है।