सिद्धार्थनगर : भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का पुतला किया दहन

सिद्धार्थनगर। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव का आधा कटा हुआ फोटो के साथ होर्डिंग लगाकर समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए उनके अपमान के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट परिसर तक पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी व पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा पिछले दो सालों से ऐसा लग रहा था राहुल गांधी और अखिलेश यादव से ज्यादा बाबा साहब का सम्मान करने वाला और कोई नहीं है लेकिन समाजवादी पार्टी के द्वारा प्रदेश मुख्यालय पर एक होर्डिंग लगाया गया जिसमें आधा चेहरा बाबा साहब का और आधा अखिलेश यादव का लगाकर यह बताने की कोशिश की गई है कि अखिलेश यादव बाबा साहब के बराबर है।

बाबा साहब किस तरह से उन्होंने देश के दलित पिछड़ों वंचितों को अधिकार दिला करके आज भारत को एक सम्पन्न समर्थ विकसित भारत बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित किया बाबा साहब का आधा कटा चित्र लगाना समाजवादी पार्टी की दूषित मानसिकता को दर्शाता है जिससे पूरे समाज में आक्रोश है जिसको लेकर आज भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है। जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने कहा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी नीतियां हमेशा से दलित विरोधी रही हैं उनके कार्यकाल में लिए गए फैसले जिसमें बाबा साहब की प्रतिमा बिना परमिशन के नहीं लगने का आदेश देना।

बहुजन महापुरुषों के नाम वाले जिलों को बदलवाना Sc,st कर्मचारियों के प्रोमोशन में आरक्षण का बिल फड़वाना सपा कार्यकाल में दलितों आदिवासियों पर अत्याचार जिस स्तर पर पहुंचा वो दलित समाज भूला नहीं है अखिलेश यादव को शर्म आनी चाहिए और उनको बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के किए गए अपमान पर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। बाबा के पैर की धूल के बराबर नहीं है अखिलेश यादव।

उक्त अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष लाल जी त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्य,तेजू विश्वकर्मा,जिला महामंत्री विपिन सिंह,जिलामंत्री फतेबहादुर सिंह,जिला मीडिया प्रभारी निशांत पाण्डेय,चेयरमैन सुनील अग्रहरि,हेमंत जयसवाल जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा संजय गौतम,भाजपा नेता दिलीप चतुर्वेदी,सच्चिदानंद चौबे,फूलचंद जयसवाल,मंगल चौरसिया,मंडल अध्यक्ष अमित उपाध्याय,सोनू गुप्ता,संतोष शुक्ला,गगन श्रीवास्तव,संपूर्णानंद पाण्डेय,जितेंद्र मिश्रा,विक्की रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे