झांसी : कार की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

झांसी। थाना टहरौली क्षेत्र के घुरैया गांव में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने और समझाने-बुझाने के बाद जाम हटाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घुरैया गांव निवासी अजय कुमार आर्य (पुत्र सुखलाल) दोपहर करीब 1 बजे सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान क्रेटा कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और गुस्से में आकर लकड़ी, पत्थर रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोग चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करने लगे।

सूचना मिलते ही थाना टहरौली पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने क्रेटा कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे