
अयोध्या। अयोध्या के वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने कहा कि नेहा सिंह राठौर का बयान न केवल झूठा और भड़काऊ है, बल्कि देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए भी खतरा है। उनका दावा है कि नेहा सिंह राठौर ने यह टिप्पणी केवल सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए की थी।
लोकप्रिय लोक गायिका और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद अब अयोध्या में भी उनके खिलाफ कानूनी शिकंजा कसता नजर आ रहा है। अयोध्या की एसीजेएम अदालत में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एक परिवाद दाखिल किया गया है। यह याचिका ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने अपने वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह के माध्यम से दाखिल की है।
नेहा सिंह राठौर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनके खिलाफ यह दावा किया गया है कि उन्होंने पहलगाम हमले जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सोशल मीडिया के जरिए गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी की. आरोप के मुताबिक, नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर यह कहते हुए आरोप लगाया कि इन तीनों ने जानबूझकर पहलगाम हमला करवाया, ताकि बिहार चुनाव में राजनीतिक लाभ मिल सके।
नेहा सिंह राठौर का बयान झूठा और भड़काऊ
वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने कहा कि यह बयान न केवल झूठा और भड़काऊ है, बल्कि देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए भी खतरा है। उनका दावा है कि नेहा सिंह राठौर ने यह टिप्पणी केवल सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए की थी। यही नहीं, नेहा ने अपने एक्स अकाउंट पर भी इसी आशय की पोस्ट डाली थी, जिसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने साझा किया।