
बुलंदशहर । जनपद के कस्बा पहासू में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और आतंकियों से बदला लेने की मांग को लेकर कस्बा पहासू का बाजार पूर्ण रूप से बंद किया गया है। बाजार बंदी के दौरान कस्बा पहासू में हिन्दू, मुस्लिम समुदायों के सभी व्यापारियों ने बाजार बन्द किया है।
यहां तक की मेडिकल स्टोर व सब्जी की दुकानो की भी पूर्ण रूप से बंद रही व्यापारियों का कहना है कि इस हमले का बदला जल्द से जल्द लेना चाहिए ताकि एक ऐसी नजीर पेश हो जिसको हमेशा याद रखा जाए। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष नजर आ रहा है।