बरेली : अखिलेश यादव के साथ बाबा साहब की तस्वीर ! जिले में भड़के भाजपाई, दी चेतावनी

  • सपा पर जमकर बरसे दुर्विजय शाक्य
  • धरना, नारेबाजी और चेतावनी
  • भाजपा ने कहा, नहीं सहेंगे अंबेडकर का अपमान

बरेली। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की छवि के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर जोड़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा इसे ‘बाबा साहब का अपमान’ करार देते हुए आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को बरेली के अंबेडकर पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सपा को जमकर कोसा।

अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ताओं ने “सपा होश में आओ” जैसे नारों से पार्क को गूंजा दिया। मौके पर मौजूद भाजपा के ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा,”बाबा साहब की तस्वीर से आधा चेहरा काटकर उसमें अखिलेश यादव का चेहरा चिपकाना समाजवादी मानसिकता को दर्शाता है। ये वही कर सकते हैं जिनकी राजनीति वोट बैंक तक सीमित है।”उन्होंने आगे कहा कि भाजपा बाबा साहब के अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

“जिसने देश को संविधान दिया, उसकी छवि के साथ खिलवाड़ करना सपा की संकीर्ण सोच और अवसरवादी राजनीति का प्रतीक है,” सिर्फ सपा ही नहीं, कांग्रेस पर भी शाक्य ने निशाना साधा।

प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर से चेहरा हटाने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोले,
“यह उनकी छोटी सोच और राजनीतिक दिवालियापन का नमूना है।”

भाजपा का कहना है कि यह केवल बरेली का मामला नहीं है, पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता धरने पर हैं और अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे