बरेली : स्कूल की लापरवाही से फंसे छात्र, गणित कोर का पेपर थमाया जो पढ़ाया ही नहीं, दो साल की मेहनत दांव पर

  • सीबीएसई इंटर के नतीजे आने वाले हैं, छात्रों के चेहरों पर चिंता की लकीरें

बरेली। सीबीएसई का इंटरमीडिएट रिजल्ट कभी भी आ सकता है, लेकिन बरेली के बुडरो स्कूल के कुछ छात्रों के लिए यह नतीजा उम्मीद की जगह मायूसी लेकर आने वाला है। वजह हैं स्कूल की बड़ी लापरवाही। छात्रों ने जिस विषय की पढ़ाई की, परीक्षा में उस विषय का पेपर ही नहीं आया!

दरअसल, छात्रों ने इंटर में गणित अप्लाइड विषय से आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा में उन्हें थमा दिया गया गणित कोर का पेपर—जो स्कूल ने कभी पढ़ाया ही नहीं। न क्लास हुई, न सिलेबस बताया गया। जब परीक्षा हॉल में कॉपी खुली तो छात्र सकते में रह गए। सवाल ऐसे जिनके बारे में कभी सुना तक नहीं। अब उन्हें डर है कि 100 में मुश्किल से 12-15 नंबर ही आएंगे।

शिकायतें की, लेकिन प्रिंसिपल ने हर बार टाल दिया

छात्रों का कहना है कि कई बार स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल से मिलकर शिकायत की, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन का लॉलीपॉप थमा दिया गया। न कार्रवाई हुई, न सुधार। अब जब रिजल्ट सिर पर है तो छात्रों को लग रहा है कि उनकी दो साल की मेहनत बर्बाद हो जाएगी।

मिशन तिरंगा संगठन ने उठाई आवाज

छात्रों की गुहार पर मिशन तिरंगा संगठन ने रसदार तक आयोजन कर स्कूल प्रशासन से जवाब मांगा है। संगठन के पदाधिकारियों ने चेताया है कि अगर छात्रों को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

छात्रों की मांग है—या तो उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका मिले, या फिर एवरेज मार्क्स देकर पास किया जाए। नहीं तो उन्हें इंटरमीडिएट और आर्मी की परीक्षाएं दोबारा देनी होंगी और दो साल दोबारा पढ़ाई करनी पड़ेगी।

स्कूल ने गेंद बोर्ड के पाले में डाली

बुडरो स्कूल प्रबंधन अब सफाई दे रहा है कि जल्द ही CBSE अधिकारियों से बात करके समाधान निकाला जाएगा। लेकिन सवाल उठता है कि जब गलती स्कूल से हुई, तो भुगते छात्र क्यों?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे