IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की राह मुश्किल, कैसे कर सकते है क्वालीफाई, जानिए पूरा गणित

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने धमाकेदार शुरुआत की थी। अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम ने अपने पहले चारों मुकाबले जीतकर टॉप पर कब्जा जमाया और प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, टीम का प्रदर्शन ढीला पड़ता गया। हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से अपने घरेलू मैदान पर 14 रन से मिली हार ने स्थिति और जटिल कर दी है।

अब क्या है पॉइंट्स टेबल की स्थिति?

दिल्ली ने अब तक 10 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंक हासिल किए हैं और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। हालांकि, उसके आसपास की टीमों ने उसे टक्कर देनी शुरू कर दी है:

  • RCB – 10 मैच, 14 अंक (पहले स्थान पर)
  • MI – 10 मैच, 12 अंक, नेट रन रेट +0.889 (दूसरे स्थान पर)
  • GT – 9 मैच, 12 अंक (तीसरे स्थान पर)
  • PBKS – 9 मैच, 11 अंक (पांचवें स्थान पर)

दिल्ली का नेट रन रेट +0.362 है, जो MI और GT से कम है, और वह PBKS से बस थोड़ा बेहतर है। लेकिन PBKS और GT दोनों ने एक-एक मैच कम खेले हैं, ऐसे में अगर वे अपने अगले मुकाबले जीतते हैं, तो दिल्ली टॉप-4 से बाहर हो सकती है।

क्यों खतरे में है दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीद?

टूर्नामेंट में आमतौर पर 16 अंक हासिल करने वाली टीम का प्लेऑफ में जाना तय माना जाता है। दिल्ली के पास अभी सिर्फ 12 अंक हैं और उसके 4 मुकाबले बाकी हैं। ये मुकाबले SRH, PBKS, GT और MI के खिलाफ होंगे।

अगर दिल्ली इन चार में से दो मुकाबले जीत लेती है, तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
लेकिन अगर दिल्ली सिर्फ एक ही मैच जीतती है और 14 अंकों पर रह जाती है, तो उसे प्लेऑफ की उम्मीदें नेट रन रेट और दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर होंगी।

दिल्ली के पास अब भी क्वालीफाई करने का पूरा मौका है, लेकिन अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्हें बाकी मैचों में फोकस के साथ उतरना होगा। अगला मुकाबला उनके लिए ‘करो या मरो’ जैसा हो सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे