कानपुर देहात : महिला का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

भास्कर ब्यूरो

कानपुर देहात। राजपुर थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में बुधवार को एक विवाहिता का शव घर के कमरे में साड़ी के सहारे फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सिकंदरा संवाददाता के अनुसार कमलपुर गांव के अमित यादव की पत्नी लक्ष्मी (23) का शव घर के अंदर बने कमरे में फंदे पर लटका मिला।

थानाध्यक्ष काली चरन कुशवाहा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतका के पिता नरेंद्र सिंह, निवासी गजपुर्वा बरौर ने बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी की शादी 10 मई 2023 को अमित यादव से हुई थी। अब तक किसी तरह के पारिवारिक विवाद की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि बेटी ने किन कारणों से यह कदम उठाया ये नहीं समझ आ रहा है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे