
शिमला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी 5 से 9 मई तक शिमला दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वह शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास ‘दी रिट्रीट’ में विश्राम करेंगी। राष्ट्रपति के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों की रूपरेखा तैयार कर ली है।
इस सिलसिले में बुधवार को जिला दंडाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का दौरा जिले के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि किसी प्रकार की चूक न हो।
डीसी ने लोक निर्माण विभाग को कल्याणी हेलीपैड से दी रिट्रीट तक तथा राष्ट्रपति के काफिले के गुजरने वाले मार्गों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही इन मार्गों पर विद्युत लाइनों की स्थिति सुधारने के भी निर्देश दिए गए। नगर निगम को दी रिट्रीट और उसके आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सफाई व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
एसजेपीएनएल को दी रिट्रीट में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि अग्निशमन विभाग को राष्ट्रपति निवास सहित अन्य संबंधित स्थलों का फायर ऑडिट शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को भी आवश्यक चिकित्सीय तैयारियों को पुख्ता करने को कहा गया है।
यातायात व्यवस्था को लेकर डीसी ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान शहर के ढली, संजौली व अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाया जाएगा। इसके अलावा शिमला के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि तैयारियों के दौरान कोई समस्या उत्पन्न हो तो वे सीधे एडीएम (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा से संपर्क करें। बैठक का संचालन भी पंकज शर्मा ने ही किया और उन्होंने तैयारियों से जुड़ी विभिन्न मदों को प्रस्तुत किया।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, एडीएम (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, एएसपी नवदीप सिंह और रतन नेगी, एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत सिंह, एसडीएम शिमला शहरी ओशिन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।