
झांसी। जनपद के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह फांसी लगाकर 55 बर्षीय बुजुर्ग ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वह घरेलू कलह से परेशान रहता था, आए दिन घर में झगड़े होने लगे थे।
जानकारी के अनुसार, थाना ग्राम शाहजहांपुर निवासी तुलसीराम अहिरवार (55) पत्र ननू, का उसके परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। बुधवार सुबह खेत के लिए निकला और जब काफी देर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, खेत पर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। तुलसीराम खेत में लगे पेड़ पर फांसी की फंदे से झूल रहा था।
यह देख परिजनों में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी संदीप कुमार ने शव को कब्जे में लिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र नाथ मिश्र ने पहुंचकर घटना संबंधी जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है।
बताया कि मृतक के दो बेटे एक बेटी है। एक पुत्र की शादी हो चुकी है, जो बाहर रहकर मजदूरी करता है। मृतक खेती किसानी और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।