
जम्मू-कश्मीर। पहलगाम हमले के बाद अब देश भर में सांप्रदायिक गतिविधियां देखने को मिल रही है। धर्म पूछकर हुए आतंकी हमले का असर कर्नाटक के मंगलुरु में देखने को मिला है। मंगलुरु में एक दिहाड़ी मजदूर की कथित रूप से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि हत्या के शिकार व्यक्ति की पहचान अशरफ के रूप में हुई है, जो कि केरला के वायनाड का निवासी था। इस मामले में अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य 5 की तलाश जारी है।
घटना रविवार की शाम करीब 5.30 बजे की है, जब पुलिस को एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। शव पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं थे, जिसके कारण प्रारंभ में इसे अप्राकृतिक मौत का मामला माना गया। पोस्टमार्टम के लिए शव को वेनलॉक जिला अस्पताल भेजा गया। स्थानीय निवासी दीपक कुमार ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने कहा कि क्रिकेट मैच के दौरान अशरफ ने कथित तौर पर “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगाया, जिससे नाराज होकर 25 युवकों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारामैया ने इस मॉब लिंचिंग की घटना पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाना गलत है और इसे देशद्रोह के तौर पर देखा जाना चाहिए।