बरेली : ट्रेन यात्रियों का लुटेरा निकला दरिंदा, नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला चंद्रकेश गिरफ्तार

  • नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चंद्रकेश कश्यप गिरफ्तार
  • कई जिलों में दर्ज हैं संगीन मुकदमे
    रेल यात्रियों के गहने और चैन लूटने वाला अपराधी निकला बलात्कारी
  • नेपाल के कसीनों का था लती, ट्रेन में करता था शिकार

भास्कर ब्यूरो

बरेली। उत्तर प्रदेश की रेलवे पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो न सिर्फ ट्रेन में यात्रियों के गहने और चैन झपटने का आदी था, बल्कि एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार जैसे अपराध में भी शामिल निकला। 36 वर्षीय चंद्रकेश कश्यप, जो नेपाल के कसीनों में जुए का लती बन चुका था, ट्रेन यात्रियों को अपना निशाना बनाकर अपने नशे और जुर्म की भूख को शांत करता था।
27 मार्च को बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया था।

इस मामले में जीआरपी ने पाक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने सिटी और बरेली जंक्शन के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। पुलिस की मुस्तैदी और तकनीकी निगरानी ने आरोपी की पहचान कर ली गई।

29 अप्रैल को जीआरपी बरेली जंक्शन की टीम ने रात करीब 9:40 बजे आरोपी चंद्रकेश कश्यप को बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 5 के मुरादाबाद छोर से गिरफ्तार किया। आरोपी चंद्रकेश, जो कासगंज का मूल निवासी है लेकिन वर्तमान में टनकपुर (उत्तराखंड) में रह रहा था, पूरी तरह से पेशेवर अपराधी निकला।

पूछताछ में चंद्रकेश ने यह भी स्वीकार किया कि उसने 22/23 अप्रैल की रात को रामगंगा स्टेशन पर चलती ट्रेन में महिला के गले से चैन झपट कर ट्रेन से कूदकर भाग गया था। इस वारदात में उसके खिलाफ धारा 304(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस लूट की रकम 19,300 रुपये नकद आरोपी से बरामद की गई है, जिसे अब सबूत के तौर पर जब्त किया गया है।

चंद्रकेश ने बताया कि वह टनकपुर से बदायूं के बीच ट्रेन में सफर करता था और यात्रा के दौरान रात को मौका मिलते ही महिलाओं के गहने, चैन या पर्स लूट लेता था। वह ट्रेनों में अकेले यात्रा कर रही महिलाओं को विशेष रूप से निशाना बनाता था। अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए वह उन ट्रेनों और रूटों का चयन करता था जहां सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होती थी।

नेपाल के कसीनों में उड़ाता था लूटी गई रकम जांच में यह बात सामने आई है कि चंद्रकेश नेपाल के कसीनों में नियमित तौर पर जुआ खेलने जाता था। उसे जुए की लत थी और इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकता था। अपनी इस लत को पूरा करने के लिए वह लूट और अपराध की दुनिया में घुस गया था।

इस बड़ी गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक परवेज अली खान,
उप निरीक्षक विपिन कुमार, सउनि मनोज कुमार पाण्डेय, हे0का0 सचिन कुमार, अर्जुन सिंह, तौसीफ रजा, रामकुमार चौहान, कां0 विनीत कुमार, प्रिंस कुमार शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे