
अज़ब गज़ब। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए आत्मसम्मान सबसे ऊपर होता है, वो किसी भी हालात में अपने सम्मान से समझौता नहीं करते। वहीं कुछ लोग होते हैं जो अपनी इच्छाओं के आगे अपना आत्मसम्मान तक दांव पर लगा देते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों मलेशिया से सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
दरअसल, एक महिला का कार के प्रति इतना जुनून था कि वो उसे पाने के लिए खुद को ‘ऑफर’ करने तक तैयार हो गई। ये चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब एक सेकंड हैंड कार डीलर ने महिला ग्राहक की बातचीत को सार्वजनिक कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला एक सेकंड हैंड BMW कार खरीदना चाहती थी, जिसकी कीमत करीब 3.4 लाख रुपये थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बाद में महिला ने फोन कर ऑफर दिया कि वो 2.1 लाख रुपये में कार लेना चाहती है, और एडवांस के तौर पर 1.3 लाख रुपये की जगह खुद को देने की बात कही।
महिला ने यह भी कहा कि उसके पति को इससे कोई आपत्ति नहीं है। वह लगातार डीलर को मैसेज भेजती रही और पूछती रही कि डील कब फाइनल होगी। आखिरकार डीलर ने इस तरह के प्रस्तावों से तंग आकर उनकी बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसे एक फेसबुक यूज़र “Mfa Bob” ने पोस्ट किया।
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ यूज़र्स ने महिला की सोच पर सवाल उठाए, वहीं कुछ ने इसे एक स्कैम बताया। कई लोगों का मानना है कि ऐसी हरकतें समाज में गलत संदेश देती हैं और दूसरों को फंसाने की कोशिश हो सकती है।