अमेठी : पुलिस ने हटवाए ‘आतंक का साथी राहुल गांधी’ लिखे पोस्टर, आरोपियों की तलाशी जारी

अमेठी। कांग्रेस पार्टी के सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर जिला अमेठीं पहुंचेंगे। उनके आगमन की खबर मिलते ही अज्ञात लोगों ने जगह-जगह पाेस्टर लगाए हैं। इसकी जानकारी हाेते ही हरकत में आई पुलिस ने पाेस्टराें काे हटवा दिया। इस तरह की हरकत करने वाले लोगों की पुलिस पहचान और तलाश कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि अमेठी दौरे पर आने से पूर्व राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं के खिलाफ रात्रि में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। “आतंक का साथी राहुल गांधी” और कांग्रेसी नेताओं के संबंध में लिखे स्लाेगन वाले पोस्टर अमेठी कस्बे के रोडवेज बस अड्डे, कांग्रेस कार्यालय गेट और आसपास की दीवार, अमेठी बाईपास, रेलवे स्टेशन तथा मुंशीगंज स्थित हॉल और संजय गांधी अस्पताल के आसपास तमाम जगहों पर यह पोस्टर रातों रात चिपकाए गए थे।

इसकी जानकारी मिलते ही फाैरन सर्च अभियान चलाकर जिन जगहाें पर ये पाेस्टर लगाए गए थे। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से हटवा दिए हैं। इस तरह की हरकत करने वाले लोगों की पुलिस पहचान और तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे