मुजफ्फरनगर : ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में बुधवार को ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों काे तत्काल अस्पताल पहुंचाने और उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

चरथावल थाना प्रभारी ने बुधवार को बताया कि गांव दधेडू में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए थे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मजदूर रोहित कुमार (22), ईश्वर (35) को मृत घोषित कर दिया। वहीं किरण पाल समेत तीन मजदूर घायल हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे