
भीलवाड़ा। जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हथियार सप्लाई की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर सिकंदर के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मौके से उसके तीन अन्य साथियों को भी हिरासत में लिया है।
नाकाबंदी के दौरान फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल
भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को हथियार सप्लाई की गुप्त सूचना मिली थी। इस पर प्रोबेशनर आईपीएस जतिन जैन और हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में इको पार्क के पास नाकाबंदी की गई।
इसी दौरान एक संदिग्ध कार में सवार चार बदमाश वहां पहुंचे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर सिकंदर ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने पहले हवाई फायर कर चेतावनी दी और फिर जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली मारी गई।
तीन बदमाश डिटेन, हथियार भी बरामद
हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सिकंदर को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया, जबकि कार में सवार उसके तीन अन्य साथियों को डिटेन किया गया है। कार की तलाशी लेने पर दो पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा टला
पुलिस की तत्परता और जवाबी कार्रवाई से एक बड़ा अपराध होने से टल गया। फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की पूछताछ और जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये बदमाश किसे और कहां हथियार सप्लाई करने जा रहे थे और इनके पीछे कौन-कौन से बड़े नेटवर्क जुड़े हो सकते हैं।