प्रयागराज : ‌ बांग्लादेश बॉर्डर पर शहीद BSF जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, नम हुई ग्रामीणों की आंखें

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश  प्रयागराज जनपद के हंडिया तहसील के बरौंत गांव निवासी बीएसएफ जवान गुलाम मोहम्मद बांग्लादेश बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर सेना के वाहन से गांव पहुंचा, जहां पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा, लोगों की आंखें नम हो गईं और ‘शहीद जवान अमर रहें’ के नारों से माहौल गूंज उठा। गुलाम मोहम्मद बीएसएफ में तैनात थे और अपनी निष्ठा और कर्त्तव्यपरायणता के लिए पहचाने जाते थे।

शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, लेकिन पूरे गांव को अपने बेटे की शहादत पर गर्व भी है। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी।

प्रशासनिक अधिकारियों और सेना के जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सरकार द्वारा शहीद परिवार को आर्थिक सहायता व सम्मान देने का आश्वासन भी दिया गया है। गुलाम मोहम्मद की वीरगति ने क्षेत्र को गर्व से भर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे