बिल्डिंग में भीषण आग : लोग 5वीं मंजिल से कूदे, एक युवती को लोगों ने कैच किया…VIDEO में देखें ये भयावह मंजर

अहमदाबाद । यहां की अत्रेय ऑर्चिड सोसाइटी से आग लगने की खबर सामने आई है। भीषण आग लगने के चलते सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग से बचने के लिए लोगों ने 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। एक लड़की का अपार्टमेंट से कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोसाइटी में फंसे लोगों ने जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदना शुरू कर दिया। बिल्डिंग से कूदने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की फ्लैट के ऊपरी हिस्से से कूदती दिखाई देती है। नीचे चारो तरफ भीड़ जमा होती है, जो लड़की को जमीन पर गिरने से पहले ही कैच कर लेती है। बताया जा रहा है कि करीब 20 लोगों को दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू किया है। छलांग लगाने वाले लोगों को बचा लिया गया है। कुछ लोगों को झूले की मदद से भी नीचे लाया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां और 5 एंबुलेंस मौके पर तैनात हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। दमकल विभाग की मुस्तैदी के चलते आग परिसर की अन्य बिल्डिंगो तक नहीं फैली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे