
भोपाल। राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा एक जीआरपी जवान से की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को कड़ा सबक सिखाया। जीआरपी जवान पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर स्टेशन परिसर में सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला गया। इस दौरान उनसे बुलवाया गया – “पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है।”
क्या है पूरा मामला?
घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात की है। जानकारी के अनुसार, रात करीब 1:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन परिसर में एक ब्लैक कार में कुछ युवक-युवती शराब पीते पाए गए। जीआरपी के प्रधान आरक्षक ने जब उन्हें रोका और कार्रवाई शुरू की तो युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि न केवल जवान के साथ झूमाझटकी हुई, बल्कि उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए। विरोध में वीडियो बनाने की कोशिश पर युवती ने भी आक्रामकता दिखाई।
घटना के दौरान दो अन्य पुलिसकर्मी जब मदद के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने कथित तौर पर धार्मिक पहचान को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा – “आप लोग हिंदू भाई हो, बीच में मत पड़ो।” यह बयान भी वीडियो में दर्ज हुआ है।
वीडियो वायरल, पुलिस की सख्त कार्रवाई
घटना का वीडियो स्टेशन परिसर में मौजूद आम लोगों द्वारा रिकॉर्ड कर लिया गया, जो बाद में वायरल हो गया। वीडियो में आरोपी युवक जीआरपी की जीप का दरवाजा खोलते और पुलिसकर्मी पर हमला करते दिखे।
जैसे ही मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, जीआरपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। एक आरोपी जितेंद्र यादव (निवासी शिव नगर, छोला मंदिर) को पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। मंगलवार को उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया।
जुलूस निकालकर दी गई सजा
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को सबक सिखाने के लिए जीआरपी ने उन्हें रानी कमलापति स्टेशन परिसर में पैदल घुमाया। इस दौरान उन्हें सार्वजनिक रूप से यह नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया –
“पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है।”
यह कदम संदेश देने के लिए उठाया गया कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने क्या कहा?
जीआरपी अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की हरकतें कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। स्टेशन परिसर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना प्राथमिकता है, और जो भी कानून हाथ में लेगा, उसे सार्वजनिक रूप से जवाब देना होगा।