
कोलकाता। प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके के मेछुआ में मंगलवार रात बहुमंजिला होटल ऋतुराज में लगी भीषण आग से हुई जानमाल की क्षति पर जताते हुए आर्थिक मदद की घोषणा की है। इस हादसे में एक महिला और दो बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हुई है। अब तक आठ शवों की शिनाख्त हो चुकी है। इस हादसे में 13 लोग झुलसे हैं। इनमें से 12 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संदेश में प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।इस होटल में शाम करीब 7:30 बजे आग लगी।
सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां पहुंचीं। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बुधवार सुबह तक बचाव कार्य जारी रहा। होटल के दूसरे तल से शुरू हुई आग ने ऊपरी मंजिलों तक फैलते हुए 42 कमरों को चपेट में ले लिया। घटना के वक्त होटल में कुल 42 कमरों में 88 लोग थे। इसके अलावा स्टाफ की संख्या 60 थी। अंदर धुआं भर जाने के कारण पूरा होटल ‘गैस चैंबर’ में तब्दील हो गया। इस वजह से दमकलकर्मियों के लिए प्रवेश करना लगभग असंभव हो गया। बाद में उन्होंने खिड़कियां तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला। यह होटल मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्थित है। यहां पूरे फुटपाथ पर कब्जा है। इस वजह से भी दमकल की गाड़ियों को होटल तक पहुंचने में अड़चन का सामना करना पड़ा।
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। बुधवार को फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का निरीक्षण करेगी और यह पता लगाएगी कि आग किन परिस्थितियों में लगी और उसमें किसी की लापरवाही तो नहीं है।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “बड़ा बाजार में आग लगने की घटना में 14 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। होटल में ज्वलनशील पदार्थ रखे जाने के कारण यह त्रासदी हुई है। मैंने रातभर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की है और मौके पर सर्वाधिक संख्या में दमकल गाड़ियों की तैनाती सुनिश्चित की है।
मामले की जांच कराई जाएगी। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”यह होटल सेंट्रल एवेन्यू और विधान सरणी को जोड़ने वाली एक संकरी गली में है, जहां चारों ओर दुकानें और मकान हैं। आग के तेजी से फैलने की आशंका थी, लेकिन समय रहते दमकल कर्मियों ने नियंत्रण पाया। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री शशि पांजा भी पूरी रात घटनास्थल पर मौजूद रहे।पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति आनंद पासवान ने आग से बचने के लिए होटल की ऊंची मुंडेर से नीचे छलांग लगा दी। उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कई लोग घबराकर होटल की बालकनी में पहुंच गए थे। दमकल की सीढ़ियों की मदद से उन्हें सुरक्षित नीचे उतारा गया। होटल में पश्चिम बंगाल के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी ठहरे हुए थे। होटल मालिक से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि होटल में अग्नि सुरक्षा के मानकों का पालन किया गया या नहीं।