बुलंदशहर : रास्ता भटक बुलंदशहर से गुलावठी पहुंचा 10 वर्षीय अयान, ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने दो घंटे में परिजनों से मिलाया

गुलावठी। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत माता-पिता से बिछड़े बच्चे को महज 2 घंटे के अंदर परिजनों से मिलवाकर परिजनों के चेहरे पर खुशी लौटाने का काम किया है। दरअसल, बीती शाम एक 10 वर्षीय बच्चा रोता-बिलखता, लावारिस हालत में घूमता हुआ सड़क पर दिखा तो पुलिस ने बच्चे को कोतवाली में लाकर उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस ने बाजारों एवं सोशल मीडिया का सहारा लेकर महज 2 घंटे के अंदर ही बच्चे के परिजनों का पता खोज लिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ला फैसलाबाद के रहने वाले चांद का बेटा अयान रास्ता भटक गया था। घर की तलाश में कभी उसने ऑटो वाले से हेल्प मांगी तो कभी रिक्शे वाले से। छपरावत कट के पास ई-रिक्शा वाले ने उतार दिया, जिसके बाद मिट्ठेपुर के रहने वाले अमजद ने पुलिस को लावारिस घूम रहे बच्चे के बारे में बताया। बीती देर शम ही पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे को सकुशल देखकर परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे