मुरादाबाद : ट्रैक्टर-ट्राली और कार की टक्कर में तीन की दर्दनाक मौत, तीन घायल

भास्कर ब्यूरो

मुरादाबाद। विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की ऑल्टो कार बुधवार की सुबह लगभग दो बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा परम के निकट करनपुर रतुपुरा मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। दुर्घटना में छह लोग गंभीर घायल हो गए जिनमें से दंपति व पुत्री सहित तीन की मौत हो गई। जबकि तीन लोग चिंताजनक हालत में काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है।

जनपद बिजनौर के फिना रामपुर थाना शिवाला कला निवासी परिवार कोतवाली क्षेत्र के गांव खाई खेड़ा में विवाह समारोह में शिरकत करने के लिए आया था। बुधवार की सुबह लगभग 3:00 बजे यह परिवार अल्टो कार से घर के लिए वापस चल पड़ा। कार कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा परम के सामने पहुंची तो सड़क के किनारे खड़ी लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। दुर्घटना में रामपुर फिना निवासी कविराज पुत्र रघुनंदन सिंह 36 वर्ष, उनकी पत्नी मंजू 34 ,पुत्री आराध्या 11 वर्ष की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में ताशु पुत्री सतीश 18 वर्ष, लक्ष्य पुत्र कविराज 12 वर्ष और जानू 35 वर्ष गंभीर घायल हो गए।

पुलिस द्वारा मृतकों और घायलों के परिवार वालों को सूचना भिजवा दी गई हैं। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही सुबह बिजनोर से परिवार वाले मुरादाबाद पोस्टमार्टम हाउस पँहुच गए थे और कुछ परिवार वाले घायलों के पास काशीपुर पँहुच चुके हैं। पुलिस का कहना है। तहरीर के आधार पर अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । फिलहाल ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे