गाजियाबाद : पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

  • गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा डासना
  • पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश
  • घायल बदमाश को कराया हॉस्पिटल में भर्ती
  • आरोपी के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत

गाजियाबाद। देहात कप्तान सुरेंद्र नाथ तिवारी के आदेश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल और थाना प्रभारी सर्वेश पाल के नेतृत्व में वेव सिटी पुलिस द्वारा एक बदमाश के साथ मुठभेड़ का मामला सामने आया है। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ जिसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बदमाश पर करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है। और थाना वेवसिटी से एक मामले में वांछित चल रहा था।

एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि बुधवार अलसुबह को सुबह समय करीब 05 बजे के आसपास जब थाना वेव सिटी पुलिस के द्वारा एक चेक पाइंट लगाकर कुडिया गढी अंडरपास के नीचे चेकिंग की जा रही थी। तभी उस समय एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर सवार होकर जाने की कोशिश कर रहा था तो पुलिस टीम को देखते ही उसने अचानक अपनी बाइक मोड़ी और भूड गढी कच्चे रास्ते की तरफ भागने की कोशिश की पुलिस की टीम द्वारा जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने तमंचे से पुलिस पर फायर किया।

पुलिस की टीम ने जवाबी फायरिंग की गई तो बदमाश के एक पैर में गोली लग गई। जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम बिलाल पुत्र जहीर निवासी किले वाली मजिस्द डासना थाना वेव सिटी बताया। जब उससे और सघन पूछताछ की गई तो पता चला कि उसके खिलाफ गाजियाबाद एवं दिल्ली एनसीआर में दो दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं। थाना वेव सिटी पर पंजीकृत एक मुकदमे में ये वांछित चल रहा था और उसने ये स्वीकार किया कि उसने अपने साथी के साथ उस घटना को अंजाम दिया। बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस होगा और बाइक भी बरामद की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे