
भारत सरकार ने आज जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई को देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। वह 14 मई को इस पद का भार ग्रहण करेंगे, जबकि मौजूदा मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को समाप्त हो रहा है। जस्टिस गवई का कार्यकाल छह महीने का होगा और वह 65 वर्ष की उम्र पूर्ति के बाद 23 दिसंबर को इस पद से मुक्त हो जाएंगे।
विधि मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जस्टिस गवई की नियुक्ति चीफ जस्टिस खन्ना की 16 अप्रैल को की गई अनुशंसा के बाद हुई है। जस्टिस गवई सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीशों में से एक हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण संविधान पीठों का हिस्सा बनकर महत्वपूर्ण निर्णय सुनाए हैं।
जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई का जन्म 24 नवंबर, 1960 को अमरावती में हुआ था। उन्होंने 14 नवंबर, 2003 को बॉम्बे हाईकोर्ट के अडिशनल जज के रूप में पद ग्रहण किया और 12 नवंबर, 2005 को वह हाईकोर्ट के स्थायी जज बने। उनके पास न्यायिक अनुभव का एक लंबा इतिहास है और वह सुप्रीम कोर्ट में कई महत्वपूर्ण मामलों में शामिल रह चुके हैं।