बांदा : एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक को रंगे हाथों दबोचा

  • विकास भवन में ले रहा था दस हजार रुपए की घूस

बांदा। एंटी करप्शन टीम ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक को दस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर देहात कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताते हैं कि एक लाभार्थी को बकरी पालन के लिए मिलने वाली सब्सिडी के नाम पर घूस की रकम मांगी थी।

जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मोहम्मद जैद पुत्र नूर मोहम्मद एनएल एम योजना के तहत बकरी फार्म हाउस के लिए सबसिड़ी के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आफिस के कनिष्ठ सहायक के चक्कर लगा रहा था। कनिष्ठ सहायक उसे सब्सीडी नही दे रहा था। सब्सिडी दिलाने के एवज में उससे दस हजार रुपए घूस मांग रहा था। इस पर मोहम्मद जैद ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत किया।

पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार को एंटी कप्शन टीम विकास भवन पहुंची जैसे ही कनिष्ठ सहायक विकास कुमार को दस हजार रुपए की रिश्वत दिया। तभी टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम विकास को लेकर देहात कोतवाली पहुंची जहां उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

एंटी करप्शन टीम में निरीक्षक श्यामबाबू, ट्रैप टीम प्रभारी राकेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सीबी सिंह, आरक्षी सचिन चौरसिया, अनिल, चंदपाल, नितिन, कंचन, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे