प्रयागराज : शंकरगढ़ बम कांड का खुलासा… जमीन विवाद से उपजा खूनी खेल, चार गिरफ्तार, दो फरार

  • सनसनीखेज मामले में पुलिस ने 16 दिन बाद किया खुलासा 

प्रयागराज। शंकरगढ़ के नारीबारी में 13 अप्रैल को रात के सन्नाटे को चीरते हुए हुए बम विस्फोट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी।मंगलवार को 16 दिन बाद प्रयागराज पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर चार अभियुक्तों को धर दबोचा, जबकि दो अभी भी फरार हैं। यह वारदात जमीन के पुराने विवाद और व्यक्तिगत रंजिश की आग में सुलगी थी, जिसने एक पड़ोसी को अपने ही पड़ोसी के खिलाफ हथियार उठाने पर मजबूर कर दिया।

 एसओजी यमुनानगर जोन, सर्विलांस सेल और थाना शंकरगढ़ की संयुक्त टीमें गठित की गईं। तकनीकी संसाधनों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने 29 अप्रैल को भारतनगर तालाब के पास छापा मारा। इस ऑपरेशन में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो अवैध देशी बम, तीन मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई।पकड़े गए अभियुक्त वंश गौतम (19), उमरपुर नीवा, धूमनगंज, प्रयागराज,आशीष कुमार जायसवाल (28), चाकघाट, रीवा, म.प्र.,भोला केसरवानी (35), चाकघाट, रीवा, म.प्र. गिरफ्तार किए गए।।

पूछताछ में भोला केसरवानी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि रवी केशरवानी उसका पड़ोसी है और दोनों के बीच जमीन के कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद था। सार्वजनिक रूप से अपमानित करता था। इस अपमान का बदला लेने के लिए भोला ने अपने साथियों वंश गौतम, नीरज भारतीया, आशीष जायसवाल, अमित भारतीया और सोनू के साथ मिलकर बम हमले की साजिश रची।फरार अभियुक्तों में दो अभियुक्त  सोनू (भवंदर धरा, बारा, प्रयागराज) और अमित भारतीया (भोला का पुरा, धूमनगंज, प्रयागराज अभी भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस के इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीमों का नेतृत्व थाना शंकरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश, एसओजी के उ.नि. नवीन कुमार सिंह और सर्विलांस सेल के उ.नि. प्रमोद यादव ने किया। अन्य प्रमुख सदस्यों में उ.नि. अनुराग, उ.नि. अभिनव उपाध्याय, उ.नि. आदित्य कुमार, उ.नि. कृष्ण कांत पांडेय, उ.नि. कृष्ण कांत तिवारी, उ.नि. शिवम नामदेव, हे.का. विजय शंकर यादव, का. विशाल सिंह, का. सुजीत यादव, का. धर्मेंद्र पाल, का. बलिराम सिंह, हे.का. दिनेश सिंह, का. रंजीत यादव, का. आकाश दीप सिंह, का. जसवीर सिंह, का. मनोज कुमार, का. अजय सिंह और का. रवि कुमार यादव शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे