
[ चोरी गए माल की जानकारी देता दुकान स्वामी ]
- लोडर में सामान भर कर ले जाने की आशंका
- मामले की सूचना पुलिस को दी गई
गुरसहायगंज, कन्नौज। अज्ञात चोरों ने क्राकरी की गोदाम का ताला तोड़कर करीब सौ गत्ते मॉल चोरी कर लिया। मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मामले में दुकान स्वामी ने पुलिस को सूचना दी है।
कस्बा के मोहल्ला चावल मंडी निवासी अब्दुल मुत्तलिब की चावल मंडी में क्राकरी के बर्तनों की थोक की दुकान है। उसकी एक गोदाम बाईपास मार्ग स्थित ग्राम डुडवा बुजुर्ग में है। यहां पर माल का भारी मात्रा में स्टॉक रहता है। सोमवार की रात किसी समय अज्ञात चोरों ने गोदाम के शटर में लगे ताले तोड़ दिए और गोदाम में रखे करीब 100 कार्टून किसी गाड़ी में लाद कर चोरी कर ले गए।
सुबह जब उधर से गुजर रहे लोगों ने गोदाम के ताले टूटे देखे तो दुकान स्वामी को सूचना दी जिस पर वह मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी ली। उसने बताया कि चोर करीब क्राकरी के बर्तनों के भरे 100 कार्टून के आसपास चोरी कर ले गए हैं। जिनकी कीमत करीब पचास हजार रुपए के आसपास होगी।
चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और उन्होंने चोरी के खुलासे की मांग की है। दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।