मिर्जापुर हत्याकांड : सपा जिलाध्यक्ष बोले- परिजनों का डीएनए लिया जाए, ताकि हो सके कंकाल का अंतिम संस्कार

  • सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा प्रमोद गुप्ता के घर

मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मझवां विधानसभा क्षेत्र के पड़री थानान्तर्गत कोटवां कम्हारी गाँव पहुंचा।

शोक संतृप्त परिवार को शोक संवेदना जताया, जहाँ 26 वर्षीय प्रमोद गुप्ता पुत्र तौलन गुप्ता की हत्या कर शव को बहुती जंगल में फेंक दिया गया था। शव का कंकाल पुलिस ने बरामद कर सील कर थाने में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने पुलिस अधीक्षक से कहा है कि परिजनों का डीएनए अभी तक नही लिया गया है, जिससे शव का अंतिम संस्कार नही हो पाया है। पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि तौलन गुप्ता के परिजनों को सुरक्षा दी जाय।

कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को घटना के बारे में अवगत करा दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, दामोदर प्रसाद मौर्य, रोहित शुक्ला ‘लल्लू‘, झल्लू यादव, जितेन्द्र गुप्ता, सन्तोष गोयल, दिलीप यादव ‘पिन्टू यादव‘, कन्हैया यादव, अरशद अली आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे