
- अब स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्रेस कोड़ में दिखेंगे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी
- बिना बायोमेट्रिक उपस्थिति के नहीं मिलेगा वेतन
गाजीपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील पांडेय ने शासन एवं जिलाधिकारी के दिए गए निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य चिकित्साकर्मियों के लिए कई तरह के निर्देश जारी किए हैं। जिसका पालन करना कर्मचारियों अधिकारियों करना होगा। जो भी इसका उल्लंघन करेगा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी किए जाने का निर्देश दिया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने पत्र जारी करते हुए बताया है कि अब सभी चिकित्सालयों पर तैनात डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सुबह आठ बजे अपने निर्धारित ड्रेस में अपने अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे। कार्यालय के कर्मचारी अपने निर्धारित समय सुबह दस बजे से शाम बजे बजे उपस्थित रहकर अपना कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि जो भी चिकित्सा अधिकारी ,पैरामेडिकल कर्मचारियों व अन्य कर्मी ड्यूटी अवधि में अपने निर्धारित वेशभूषा में ही उपस्थित रहेंगे। इसके अंतर्गत सभी को फॉर्मल पैंट एवं शर्ट का ही प्रयोग करना है। इसमें जींस पैंट शर्ट नहीं पहना होगा।इसके अलावा सभी कर्मियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति भी सुनिश्चित करना होगा।
बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही अगले माह का वेतन भी आहरित किया जाएगा। बिना बायोमेट्रिक उपस्थिति के किसी का भी वेतन आहरित नहीं होगा। साथ ही सभी प्रकार का अवकाश मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकृत किया जाएगा। अवकाश अवधि में अपने समकक्ष कर्मचारियों को नोट करा कर ही अवकाश पर जाएंगे।