पहलगाम हमले के विरोध में फरीदाबाद के डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स का शांतिपूर्ण मार्च

फरीदाबाद : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। घटना के विरोध में मंगलवार को फरीदाबाद स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टरों, एमबीबीएस स्टूडेंट्स और अन्य स्टाफ सदस्यों ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण मार्च निकाला। इस मार्च के माध्यम से सभी ने आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मार्च के दौरान डॉक्टरों और स्टूडेंट ने इंसाफ चाहिए, आतंकवाद मुर्दाबाद, शांति चाहिए, हिंसा नहीं जैसे नारे लगाते हुए आक्रोश प्रकट किया। सभी हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर चल रहे थे, जिन पर शांति, एकता और न्याय की अपील की गई थी। परिसर में घूमते हुए अंत में एकत्रित होकर दो मिनट का मौन भी रखा गया, जिसमें आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। एमबीबीएस स्टूडेंट वंदना ने कहा कि पहलगाम में लोगों को बेरहमी से मारा गया, वो भी बिना किसी दोष के। यह अमानवीय और बेहद शर्मनाक है। हम सब इस घटना से बेहद दुखी हैं और आज का मार्च इसी दुख और गुस्से को व्यक्त करने का एक माध्यम है। हमारी सरकार से अपील है कि ऐसे आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। विक्रम सिंह और एक अन्य स्टूडेंट ने कहा कि हम इस मार्च के माध्यम से विरोध दर्ज करा रहे हैं। धर्म पूछकर लोगों को मारा गया, यह बेहद निंदनीय है। हम सब मिलकर इस कायराना हमले का विरोध करते हैं और चाहते हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। सौरभ वर्मा ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा कि भारत के सभी लोग इस दुख की घड़ी में एकजुट हैं। हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और उनके लिए सरकार से न्याय की मांग करते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे