
जौनपुर : जफराबाद थाना क्षेत्र के सिरकोनी ब्लाॅक के गोपालपुर गांव में संचालित हो रहे एक अमान्य मदरसे को मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने पहुंच कर बन्द करा दिया। साथ ही अटैचमेन्ट प्रदान करने वाले मूल मदरसा को नोटिस भी पकड़ा दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह को सूचना मिली कि गोपालपुर गांव में मदरसा चश्मे हयात के नाम से एक अमान्य विद्यालय संचालित हो रहा है। उन्होंने विद्यालय पर पहुंच कर मदरसे के संचालन का कागजात मांगा। संचालक द्वारा बताया गया कि वह इस मदरसे को जलालपुर ब्लाॅक के रेहटी स्थित एक मदरसे से अटैचमेन्ट कर चला रहा है। बी.ईओ ने तुरन्त उस मदरसे को बन्द करा दिया। साथ ही अटैचमेन्ट देने वाले वाले जलालपुर के रेहटी स्थित मूल मदरसा चश्मे हयात को नोटिस पकड़ा दिया । इस सम्बन्ध में बी.ईओ. अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि नोटिस की उल्लघंन करने पर सम्बन्धित विद्यालय के खिलाफ एक लाख तक के जुर्माने का भी प्राविधान है। बी.ई.ओ. की इस कार्यवाही से ब्लाॅक के अवैध मदरसा संचालकों में ह़ड़कम्प मचा हुआ है।