
चंडीगढ़ : हरियाणा में कॉमन एलिजिबिल्टी टेस्ट (सीईटी) के आयोजन को लेकर मची गफलत के बीच सोमवार को देररात किसी शरारती तत्व ने सीईटी का फर्जी शेड्यूल साेशल मीडिया पर जारी कर दिया। यह कार्यक्रम जारी होने से पूरे हरियाणा में चर्चाएं हाेने लगीं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इसे फर्जी करार दिया और कि आयाेग जल्द ही नाेटिफिकेशन जारी करेगा।
राज्य में सीईटी के आयोजन को लेकर कई माह से गफलत चल रही है। सोमवार की रात किसी शरारती तत्व ने सोशल मीडिया पर आयोग के हवाले से सीईटी का फर्जी नोटिफिकेशन कर शैड्यूल जारी कर दिया। फर्जी नोटिफिकेशन के मुताबिक वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 2 मई से शुरू होनी बताई गई। 2 मई तारीख लिखी होने के कारण प्रदेशभर के युवा सतर्क हो गए और रात में ही यह अधिसूचना पूरे हरियाणा में फैल गई।
इसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी भी सतर्क हो गए। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने जांच के बाद देररात फेसबुक पर एक पोस्ट जारी कर इस अधिसूचना को पूरी तरह से फर्जी बताया। हिम्मत सिंह ने कहा कि सीईटी-2025 को लेकर फैलाई जा रही खबर गलत है। उस नोटिफिकेशन पर कोई विश्वास न करे। आयोग जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करेगा। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें। आप सभी ने काफी समय से इस अवसर की प्रतीक्षा की है। जल्द ही यह लंबा इंतजार खत्म होने वाला है।