प्रयागराज : डीएम साहब ! आखिर तहसील कोरांव का आशुलिपिक पद कब तक रहेगा खाली ? कई वर्षों से नहीं की गई तैनाती

  • तहसील कोरांव मे कई विभाग के पद पड़े खाली नही की जा रही तैनाती

कोरांव, प्रयागराज। कोरांव तहसील में लिपिक पद और एसडीएम के ड्राइवर पद की रिक्तता से सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान आकर्षित करते हुए इन पदों पर नियुक्ति की मांग की है। अधिवक्ताओं का कहना है कि इन पदों की रिक्तता से न केवल सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि वादकारियों को भी परेशानी हो रही है।

तहसील के जिम्मेदार अधिकारी अपनी सूझ बुझ सें वैकल्पिक व्यवस्था जब तक तैनाती नही किया जा रहा तक तक काम काज कों कराया जा रहा जिसके कारण कर्मचारियों कों ओबर टाइम तहसील मे रात्रि तक काम काज करन पड़ रहा एक कर्मचारी पर कई विभाग का जिम्मेदारी है जिसके कारण वर्क लोड सें दबा हुआ है वह घुटन महसूस कर रहा।

कोरांव तहसील में लिपिक पद और एसडीएम के ड्राइवर पद की रिक्तता से सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है। अधिवक्ताओं की मांग है कि इन दो पदों के अलावा जो पद खाली है इन पदों पर नियुक्ति की जाए ताकि सरकारी कामकाज सुचारु रूप से चल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन