बरेली : दरोगा पर रिश्वतखोरी और धमकाने का संगीन आरोप, बोला- 30 हजार दो वरना झूठे केस में फंसा दूंगा

  • आईजी के दरबार में लगाई गुहार

बरेली। भोजीपुरा थाने में तैनात दरोगा सुशील कुमार पर गंभीर रिश्वतखोरी और दबंगई का आरोप लगा है। गांव के युवक संजय उर्फ संजीव ने आरोप लगाया है कि दरोगा ने एफआर लगाने के नाम पर 30 हजार रुपए की खुली मांग की। पैसे न देने पर झूठी रिपोर्ट ठोककर उसे फंसाने की कोशिश की गई।

एक फीता पकड़ना पड़ा भारी

पूरा मामला अजीब है—गांव में अतिक्रमण हटाने आई लेखपाल टीम के कहने पर संजय ने बस एक फीता पकड़ा था। यही बात गांव के कुछ लोगों को इतनी खली कि उन्होंने संजय और उसके भाई को पीट दिया। मारपीट के बाद भी बात यहीं नहीं रुकी—उल्टा संजय पर ही झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया गया।

थाने में रिश्वत का खेल, इंसाफ बना मजाक

जब संजय थाने पहुंचा, तो दरोगा सुशील कुमार ने साफ कह दिया—एफआर चाहिए तो 30 हजार रुपए लाओ। संजय ने इनकार किया तो दरोगा ने गलत रिपोर्ट लगाकर उसे ही आरोपित बना दिया। इतना ही नहीं, बाहर निकलते वक्त दरोगा ने धमकी दी—”बहुत इधर-उधर गया तो तेरे खिलाफ भी केस लिखवा दूंगा।”

आईजी के दरबार में लगाई गुहार, जान से डर रहा परिवार

धमकियों से तंग आकर संजय ने बरेली आईजी से मिलकर अपना बयान दर्ज कराया और निष्पक्ष जांच की मांग की। उसका कहना है कि दरोगा की धमकियों से परिवार डरा-सहमा है, लेकिन वो अब पीछे हटने वाला नहीं। उसकी मांग है कि रिश्वत मांगने और झूठा फंसाने वाले दरोगा पर सख्त कार्रवाई हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे