बरेली : जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली… बेकाबू कार ने बाइक सवारों को रौंदा, मासूम समेत पूरा परिवार लहूलुहान

बरेली। जन्मदिन का जश्न मनाने निकले परिवार कों कातिल रफ्तार ने सबकुछ छीन लिया। आंवला से लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों को तेज़ रफ्तार कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में मासूम बच्चा भी घायल हुआ है। सभी की हालत गंभीर है और सभी जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

मामला बदायूं जिले के थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव बसेर का है। गांव निवासी भरत सिंह आंवला में प्राइवेट नौकरी करता है और वहीं अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। सोमवार शाम भरत सिंह अपने छोटे भाई नन्हें के बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए परिवार समेत मोटरसाइकिल से गांव बसेर लौट रहा था। बाइक पर भरत सिंह (28), उसकी पत्नी कुसुम (25), बेटा समर (5) और भतीजी आराध्या (14) सवार थे।

रास्ते में धर्मपुर के पास तेज रफ्तार से आ रही कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि चारों लोग सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को आंवला सीएचसी पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सभी को बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

फिलहाल चारों का इलाज बरेली जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने कार और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत