बरेली : पहलगाम हमले के विरोध में बजरंग सेना ने आतंकवाद का फूंका पुतला, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे

  • जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आतंकियों को खुलेआम फांसी की मांग

बरेली। बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हिंदू तीर्थयात्रियों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान बजरंग सेना नें सिटी मजिस्ट्रेट कों अपनी विभिन्न मांगों कों लेकर ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की। जिला अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

इस दौरान बजरंग सेना के कार्यकर्ताओ नें विभिन्न मांगें रखी –

  • हमले में शामिल आतंकियों को खुलेआम फांसी दी जाए।
  • आतंकियों को संरक्षण देने वालों का सफाया किया जाए।
  • पीओके और एलओसी को भारत में मिलाया जाए।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद उन्मूलन और हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग।

इस बीच बजरंग सेना के शर्मा ने कहा, नाम पूछकर हिंदुओं को निशाना बनाया गया। यह देशद्रोह है। सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वाले में मोहित, मुकेश शर्मा, कुसुमलता सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे