
राजगढ़ (मध्य प्रदेश) : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सारंगपुर क्षेत्र में मेगा दौरा करते हुए 112 करोड़ रुपए की लागत से 733 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत जलदूतों के साथ श्रमदान किया और एक नई जन-हितैषी नीति की घोषणा की— धार्मिक नगरों में शराब दुकानों के बजाय दूध की दुकानें खोली जाएंगी।
कालीसिंध नदी की पूजा से शुरुआत
सीएम यादव ने दौरे की शुरुआत कपिलेश्वर महादेव मंदिर और कालीसिंध नदी की पूजा अर्चना से की। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा:
“राजगढ़ जिले में विकास की रफ्तार तेज है। किसान आधुनिक कृषि की ओर बढ़ रहे हैं और धार्मिक नगरी का स्वरूप अब और पवित्र बनेगा।”
धार्मिक नगरों में शराबबंदी, अब खुलेगी दूध की दुकानें
डॉ. यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू कर दी गई है। अब वहां दूध की दुकानें खोली जाएंगी ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव आए। साथ ही उज्जैन में स्थायी सिंहस्थ नगर की भी घोषणा की गई।
गौसंवर्धन के लिए अनुदान दोगुना
सीएम ने गौशालाओं को मिलने वाला अनुदान 20 से बढ़ाकर 40 रुपए प्रति गाय करने की घोषणा की। इसके साथ:
- 25 से अधिक गाय पालने वाले किसानों को भी विशेष सरकारी अनुदान मिलेगा।
- सोलर सिस्टम पर अनुदान देकर किसानों को बिजली की समस्या से राहत दिलाने का आश्वासन।
जाति प्रमाण पत्र और ISO सर्टिफाइड थाने
मुख्यमंत्री ने जिले में OBC, SC, ST छात्रों को जाति प्रमाण पत्र शीघ्रता से उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की सराहना की। साथ ही, पुलिस विभाग को मिली ISO सर्टिफिकेशन पर भी बधाई दी।
सारंगपुर को मिलीं नई सड़क और बिजली डिवीजन की सौगातें
- सारंगपुर में विद्युत विभाग का नया डिवीजन स्थापित किया जाएगा।
- 44 करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क निर्माण और
- 38 करोड़ से पटाडिया धाकड़ और गुड़नपुर सड़क मार्गों का निर्माण होगा।
कैंसर मरीजों को आर्थिक मदद
डॉ. यादव ने दो कैंसर मरीजों को 2-2 लाख और एक मरीज को 1 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा भी की।
विकास कार्यों की बड़ी सूची
- 38.37 करोड़ के 35 कार्यों का लोकार्पण
- 31 करोड़ के 13 अधोसंरचना परियोजनाओं का भूमिपूजन
- 42.23 करोड़ के 685 जल गंगा संवर्धन कार्यों की आधारशिला रखी गई